Random Video

झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए | झाड़ू कब लगानी चाहिए | झाड़ू कैसे रखा जाता है | Boldsky

2021-01-04 379 Dailymotion

दुख-अशांति भला किस घर में नहीं होते जिनकी वजह कहीं न कहीं वास्तु दोष हैं जिनका कनेक्शन हमारे ही घर की छोटी-मोटी चीजों से जुड़ा होता है। जी हां, हमारे घर में ही ऐसी कई चीजें होती हैं जो हमें धीरे-धीरे कंगाल और बर्बादी की तरफ धकेलती रहती है। इसलिए पहले तो आपको उन चीजों को पहचानना जरूरी हैं जो आपकी तरक्की में रोड़ा बन रहीं। बात झाड़ू की करें तो लोग इस चीज को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन झाडू से जुड़ी कुछ गलतियां ही आपको कंगाल बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे? वास्तु शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी और झा़डू का गहरा कनेक्शन हैं। हमारे बड़े-बुजुर्गों भी सदियों से मानते आ रहे हैं कि जिस घर में झाडू का अपमान होता है, वहां हमेशा वास्तुदोष बने रहते है। तो चलिए जान लेते है कैसे आप जाने-अनजाने में झाड़ू का अपमान करके अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।

#JhaduKabKharide #JhaduKabKharideAurKabFeke